सीवान, जून 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मॉडल अस्पताल का बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने निरीक्षण किया। जिले में आने के बाद पहली बार डीएम के निरीक्षण की जानकारी पहले से होने के कारण पदाधिकारी व कर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात मिले। निरीक्षण के क्रम में डीएम मॉडल अस्पताल के आपालकालीन विभाग, महिला वार्ड व पुरुष वार्ड का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अस्पताल में रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों व अन्य पारा मेडिकल कर्मियों की उपलब्धता शत्-प्रतिशत सुनिश्चित हो, मॉडल अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती मरीजों का जायजा लेते हुए रोस्टर के अनुसार अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इतना ही नहीं महिला वार्ड में प्रसव के ब...