मधुबनी, मई 6 -- मधुबनी। सदर अस्पताल परिसर में बने मॉडल अस्पताल में आईसीयू कक्ष महज शोपीस बनकर रह गया है। आईसीयू कक्ष में न तो कोई उपकरण हैं, न तो अन्य किसी तरह की सुविधाएं ही। जिला के सबसे बड़े अस्पताल में आईसीयू की सेवा नहीं रहने की वजह से गंभीर मरीजों को रेफर करने की मजबूरी बन जा रही है। इन दिनों मौसम में हो रहे परिवर्तन के बाद ब्रेन हेमरेज और हर्ट से जुड़ी परेशानी वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। जिले के सुदूर देहात से भी मॉडल अस्पताल भवन की चकाचौंध में अस्पताल पहुंचते हैं, मगर वहां पर आईसीयू की सेवा नहीं रहने की वजह से मरीजों को डीएमसीएच रेफर कर दिया जााता है। कई बार मरीजों का गोल्डेन आवर भी इसी चक्कर में ख्त्म हो जाता है और मरीजों की मौत भी हो जाती है। मॉडल अस्पताल की पहली मंजिल पर आईसीयू के लिए अलग यूनिट बनायी गई है। बाहर ...