मुंगेर, जून 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायत पर जिले के नवपदस्थापित डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मंगलवार की अपराह्न मॉडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। डीएम शाम करीब 4 बजे अचानक मॉडल अस्पताल पहुंचे। मंगलवार की शाम 4 से 5 बजे तक डीएम ने तीन मंजिला मॉडल अस्पताल, प्रसव वार्ड, एमसीएच ओटी का जायजा लिया। डीएम के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर उपाधीक्षक कार्यालय में मीटिंग कर रहे सिविल सर्जन डा. ध्रुव कुमार साह, उपाधीक्षक डा.राम प्रवेश, डीपीएम फैजान आलम अशरफी और प्रबंधक तौसिफ हसनैन मॉडल अस्पताल पहुंचे। सिविल सर्जन व उपाधीक्षक के साथ डीएम ने मॉडल अस्पताल स्थित 7 ओपीडी का अवलोकन किया। दवा वितरण काउंटर पर दवा के उपलब्धता की जानकारी डीएम ने ली। ओपीडी में शाम 4 बजे दंत चिकित्सक डा.पुतुल कुमारी प्रसव वार्ड में...