मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सरकार द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए 100 बेड का अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल तो बना दिया गया है। परंतु स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण मॉडल अस्पताल में मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है। मॉडल अस्पताल का अधिकांश इण्डोर वार्ड सेकेण्ड और थर्ड शिफ्ट में महज एक जीएनएम के भरोसे संचालित हो रहा है। इण्डोर पुरूष वार्ड में एक जीएनएम को एक साथ चार वार्ड की देखरेख करना पड़ता है। इण्डोर वार्ड में कार्यरत जीएनएम को भाव्या ऐप के तहत मरीजों का सारा रिकार्ड ऑन लाइन करने, डाक्टर के साथ राउंड लगाने सहित मरीजों का इलाज करने की जिम्मेदारी दी गई है। इण्डोर पुरूष वार्ड में पुरूष मेडिकल, पुरूष सर्जिकल, आइसोलेशन और कैदी वार्ड को जोड़ कर एक जीएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह महिला वार्ड से एनआरसी और ...