मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर। मॉडल सदर अस्पताल में शुक्रवार को फायर फाइटिंग सिस्टम का मॉक ड्रिल किया गया। फायर फाइटिंग कंपनी के विशेषज्ञ की निगरानी में हुए इस अभ्यास में सिस्टम को पूरी तरह क्रियाशील पाया गया। अस्पताल परिसर में बने जलाशय से पानी खींचकर ऊपरी मंजिल तक पहुंचाने की व्यवस्था का परीक्षण सफल रहा। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन यंत्र, हाइड्रेंट पाइपलाइन और मोटरों की कार्यक्षमता भी जांची गई। अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में लगाए गए फायर फाइटिंग सिस्टम अब मानकों के अनुरूप काम कर रहे हैं। पानी का प्रेशर और सिस्टम की रेंज पूरी तरह संतोषजनक है। सभी फ्लोर पर लगे हाइड्रेंट प्वाइंट से पानी निकलता देखा गया। इमरजेंसी स्थिति में यह व्यवस्था आग पर काबू पाने में कारगर साबित होगी। अस्पताल अधीक्षक डा. बीएस झा ने बताया कि अब मॉक ड्रिल सफल रहा। ...