मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। योग्यता आधारित सवालों के साथ मॉडल अभ्यास सेट ने जिले में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट सुधारा है। एक्सपर्ट ने कहा कि सवालों के बदले पैटर्न पर ही मार्किंग स्कीम भी किया गया है। पिछलीबार जिले का रिजल्ट 12वीं बोर्ड में लगभग 75 फीसदी था। ऐसे में इसबार पिछले साल की अपेक्षा रिजल्ट सुधरने पर विभिन्न स्कूल के निदेशक और प्राचार्य ने कहा कि सीबीएसई ने इसबार योग्यता आधारित सवालों को लेकर शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी थी। एक्सपर्ट ने कहा कि 50 फीसदी सवाल इसबार 12वीं बोर्ड में योग्यता आधारित ही थे। सभी विषयों में नमूना पत्र पहले ही जारी किया गया था। इसकी मदद से स्कूलों में बच्चों को तैयारी कराई गई और इसका परिणाम बेहतर रिजल्ट के तौर पर देखने को मिला है। यही नहीं, नियमित कक्षा करने वाले बच्चों का रिजल्ट बेहतर रहा ...