मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- कौशल्या इंटर कॉलेज में एक दिवसीय विद्यालय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मधुबाला त्यागी एवं राजकीय इंटर कॉलेज, हुसैनपुर छिरावली की विज्ञान अध्यापिका बबिता मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रदर्शनी में कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विज्ञान के विभिन्न आयामों को सुंदर मॉडल्स व प्रयोगों के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल से विज्ञान से जुड़े नवाचारों को दर्शाते हुए समाज को जागरूकता का संदेश भी दिया। बबिता मेहरोत्रा ने कहा कि कौशल्या इंटर कॉलेज के छात्राओं में अपार प्रतिभा है, जो निश्चित ही भविष्य में देश के लिए गौरव बनेंगी। प्रधानाचार्य डॉ. मधुबाला त्यागी ने कहा कि विद्यालय स्तर ...