कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल का 35वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा, विद्यालय प्राचार्य गुरुचरण वर्मा, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद थे। मौके पर निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि यहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बेहतर संस्कार भी दिए जाते हैं। इसके अलावा इस पावन शुभ अवसर पर फाउंडेशन डे सॉग भी जारी किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा इन 35 सालों में विद्यालय ने जो उपलब्धि हासिल कर अपनी एक नई पहचान बनाई है। वह निश्चय ही पूरे मॉडर्न परिवार के अथक परिश्रम और लगन का ही परिणाम है। विद्यालय प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने भी इस मौके पर कहा कि वे और बेहतर तर...