कोडरमा, जनवरी 16 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के कक्षा नवमी के छात्र सिद्धार्थ कुमार का चयन झारखंड राज्य की टीम से 35वीं सब-जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 के लिए हुआ है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 30 जनवरी से 4 फरवरी तक हरियाणा में आयोजित की जाएगी। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य गुरुचरण वर्मा और निदेशिका संगीता शर्मा ने सिद्धार्थ की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। सिद्धार्थ के इस चयन पर केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने उन्हें अपने आवास पर आमंत्रित कर बधाई दी तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ का चयन 19वीं झारखंड राज्...