कोडरमा, अगस्त 28 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय की निर्देशिका संगीता शर्मा ने भी बच्चों की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताएं छात्रों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरती हैं। विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा दिव्यांशी काण्वे ने इस परीक्षा में स्कूल रैंक-1, जोनल रैंक-1, स्टेट रैंक-1 और नेशनल रैंक-1 प्राप्त कर इतिहास रच दिया। उनकी इस उपलब्धि पर आईटीएससी द्वारा उन्हें स्वर्ण पदक, Rs.50,000 का चेक, एक लैपटॉप और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा शौर्य अग्रवाल, साकेत कुमार, संघमित्रा प्रिया और शुभम कुमार यादव को स्वर्ण पदक के साथ Rs.1000 का चेक और प्रमाणपत्र मिला। वहीं अर...