फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी स्थित बाल भवन में चल रहे बाल महोत्सव में मंगलवार को दूसरे दौर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता मुख्य अतिथि रही। जिला बाल कल्याण अधिकारी पिंकी और नोडल अधिकारी रूप किशोर ने स्वागत किया। बाल महोत्सव में विभिन्न वर्गों में कुल 46 प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। यह प्रतियोगिताएं चार वर्ग कराई जा रही हैं। पहले वर्ग में पहली से पांचवीं कक्षा, दूसरे वर्ग में छठी कक्षा से आठवीं, तीसरे वर्ग में नौवीं व 10वीं और चौथे वर्ग में 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य, समूह नृत्य ,क्लासिकल नृत्य , एकल गान, देशभक्ति समूह गान, बेस्ट ड्रामेबाज, नाटक, फेन गेम्स , डिक्लेमेशन, क्विज, हिंदी व इंग्लिश ह...