बरेली, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत रोड पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की नई टाउनशिप शहर का नया आयाम बनने जा रही है। करीब 267 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होने वाली यह टाउनशिप हरियाली और आधुनिक सुविधाओं का अनूठा मिश्रण पेश करेगी। बीडीए ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए परियोजना का खाका तैयार किया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से लेकर बेहतर कनेक्टिविटी तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है। टाउनशिप में 5.2 हेक्टेयर भूमि को हरित पट्टी के लिए आरक्षित किया गया है, जिससे क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, प्राधिकरण ने 10 हेक्टेयर जमीन पार्क एवं खुली भूमि के रूप में छोड़कर लोगों को बेहतर लाइफस्टाइल और खुले वातावरण का लाभ देने की योजना बनाई है। बीडीए की इस परियोजना में 9 गांवों की जमीन शामिल है, जहां व्...