देहरादून, मई 6 -- देहरादून। मुस्लिम कॉलोनी में बन रहे पहले मॉडर्न मदरसे का काम पूरा होने को लेकर अब समाजसेवी भी मांग उठाने लगे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी खुर्शीद अहमद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि स्कूल को मॉडर्न मदरसे में परिवर्तित कर रहे हैं, 25 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। दूसरी किस्त के अभाव में काम अधूरा पड़ा है। बिजली भी कटी है और दाखिले तक नहीं हो रहे हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड प्रबंधन से मांग उठाई है कि बच्चों का जल्द दाखिला लिया जाए, ताकि 150 बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो। शिक्षकों का भी वेतन दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...