काशीपुर, सितम्बर 9 -- काशीपुर। मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से बिहार के बेगूसराय में 5 से 7 सितंबर के बीच आयोजित 9वीं एमपीएफआई लेज़र रन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल के एक छात्र और एक व्यायाम शिक्षिका ने पदक जीते हैं। जिसमें स्कूल के कक्षा 12 के छात्र अंश बिष्ट ने 17 वर्षीय एकल स्पर्धा में रजत पदक एवं टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के मास्टर ग्रुप-ए की 40 वर्षीय स्पर्धा में विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका मंजू बिष्ट ने भी रजत पदक प्राप्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...