गिरडीह, अक्टूबर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आधुनिक पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होनेवाले आधुनिक पेंटाथलॉन नेशनल चैंपियनशिप बाइयेथेल/ट्रिएथल प्रतिस्पर्धा के लिए सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र जपजीव सिंह का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के इंदौर में 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक आहूत है। प्रतियोगिता के लिए सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के एकमात्र खिलाडी कक्षा सातवीं के जपजीव सिंह सलूजा का चयन हुआ है। बताया गया कि भारत के 22 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया हैं। झारखंड के रांची और जमशेदपुर से भी अन्य खिलाडियों का चयन हुआ है, पर गिरिडीह क्षेत्र से जपजीव सिंह सलूजा एकमात्र ऐसे खिलाडी है जो इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बाइयेथेल के लिए भाग ले रहे हैं। बताया कि बाइयेथेल की इस श्रेणी में तैराकी ...