कोडरमा, जनवरी 31 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिसर में कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य 'आशीर्वाद समारोह' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय की डायरेक्टर संगीता शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए 'स्मार्ट स्टडी' और समय प्रबंधन के महत्वपूर्ण गुर बताए। कहा कि परीक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिससे घबराने की बजाय आत्मविश्वास के साथ सामना करना चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने छात्रों के लिए विशेष 'तनाव प्रबंधन' सत्र का आयोजन किया। उन्होंने योग एवं एकाग्रता की सरल तकनीकों के माध्यम से परीक्षा के दबाव से निपटने के उपाय बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...