कोडरमा, अप्रैल 19 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मॉडर्न पब्लिक स्कूल,झुमरी तिलैया में शनिवार को क्लास नवीं से 12 वीं के छात्रों के लिए प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और खुशी क्लासेस के संस्थापक मुकेश चौहान ने लिया। सत्र का विषय हैप्पी स्टूडेंट था, जिसमें छात्रों को सकारात्मक सोच, आत्म-विश्वास, तनाव प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया। मुख्य वक्ता मुकेश चौहान ने विद्यार्थियों से संवादात्मक शैली में बात करते हुए उन्हें जीवन में खुश रहने और संतुलन बनाए रखने के सरल,प्रभावी उपाय बताया। उन्होंने कहा कि खुशहाल छात्र ही सफल जीवन की नींव रखता है। छात्रों ने भी पूरे उत्साह के साथ सत्र में भाग लिया और अपने अनुभव साझा किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शैलेन्द्र...