कोडरमा, सितम्बर 6 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा, प्राचार्य गुरु चरण वर्मा एवं सीनियर शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की। निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि यह विशेष दिन शिक्षकों की मेहनत और समर्पण की याद दिलाता है। शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि छात्रों के भविष्य का निर्माण भी करते हैं। वहीं प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने शिक्षकों की कड़ी मेहनत, निष्ठा और छात्रों के जीवन में उनके योगदान को नमन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु कई शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में...