कोडरमा, जून 22 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों को योग के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योगाभ्यास कराया गया। विद्यालय की योग शिक्षिका ईशा गुप्ता ने बच्चों को प्राणायाम, अनुलोम- विलोम, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराया। मौके पर विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा ने छात्रों को योग के महत्व समझाते हुए कहा कि योग अथवा व्यायाम को नियमित और नियत समय पर ही करना चाहिए, तभी इसका लाभ मिल पाएगा। उन्होंने विशेष रूप से छात्रों को संस्कारों के साथ योग करने को कहा क्योंकि आत्मचिंतन के साथ आत्मअनुशासन भी बहुत जरूरी होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...