कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मॉडर्न पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए मलाला यूसुफजई के जीवन, साहस और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "मलाला की कहानी हमें यह सिखाती है कि शिक्षा केवल व्यक्तिगत विकास का माध्यम ही नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का भी सशक्त माध्यम है। विद्यालय के प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने छात्रों को मलाला यूसुफजई के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण जैसे विषयों पर जागरूकता ही एक प्रगतिशील समाज की नींव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...