कोडरमा, जुलाई 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के किड्स पैराडाइज में शुक्रवार को ब्लू कलर डे उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में रंगों के प्रतीकात्मक अर्थ और उनके महत्व की समझ विकसित होती है। वहीं, प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने इसे बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को संवारने की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया। इस अवसर पर नन्हे छात्रों ने नीले रंग की पोशाक पहनकर आयोजन की शोभा बढ़ाई। बताया गया कि नीला रंग आकाश और जल का प्रतीक है, जो जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ा हुआ है। इसके माध्यम से बच्चों को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...