कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा। झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने एक और गौरवशाली उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है। विद्यालय को 'ग्लोबल स्कूल अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ एडुप्रेन्योर (शिक्षा उद्यमी) के सम्मान से नवाजा गया है। नई दिल्ली में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में जॉर्जिया के राजदूत वख्तांग जोशविली द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार विद्यालय के प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने ग्रहण किया। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में कनाडा, जॉर्जिया, वियतनाम, पोलैंड, जापान सहित कुल 25 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...