कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा। रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया की शिक्षिका तनुश्री सरकार को प्रतिष्ठित गार्गी मंजू सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और प्रसिद्ध कवि एवं लेखक शैलेश लोढ़ा के हाथों प्रदान किया गया। स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा ने तनुश्री सरकार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने कहा कि यह सम्मान उनके समर्पण और मेहनत का प्रतीक है और उन्हें उम्मीद है कि वह इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करती रहेंगी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे और तनुश्री सरकार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...