कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा। रोटरी कोडरमा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेंट ज़ेवियर स्कूल को 151 रन से पराजित किया। विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा एवं प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने 22.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाए। टीम की ओर से राहुल ने 47 रन, हार्दिक ने 29 रन, और कुमार अनुराग ने 18 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राहुल आर्यन को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...