बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- मॉडर्न ग्रुप में बच्चों ने तुलसी पूजन कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया : डॉ अनुज फोटो: मॉडर्न: बिहार शरीफ के बाईपास स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में तुलसी पूजन करती छात्राएं। बिहारशरीफ। मॉडर्न शैक्षणिक समूह की शाखा मॉडर्न इंगलिश स्कूल बिहारशरीफ में गुरुवार को तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर तुलसी की पूजा कर प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने अपने संबोधन में तुलसी की महिमा से बच्चों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि तुलसी न सिर्फ एक पौधा है बल्कि यह हमारी संस्कृति का धरोहर है। विद्यालय के वर्ग चतुर्थ एवं पंचम की छात्राओं आन्वीप्रिया, स्वरा, आन्वी, राजलक्ष्मी, सलोनी ,नव्या, आकृति ,अनुष्का, रूही ने पारंपरिक वेशभूषा में माता तुलसी का पूजन एवं वंदन किया। इस पुनीत अवसर पर ...