नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "खेल स्पर्धा-2025" का सफल आयोजन 19/11/2025 को महामाया स्टेडियम, ग़ाज़ियाबाद में किया गया। कार्यक्रम पूरी तरह विद्यार्थी-केंद्रित रहा, जिसमें विभिन्न विभागों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी प्रतिभा, खेल भावना और टीमवर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में अतिथि श्रीमती मधु अवस्थी, उपक्रीड़ा अधिकारी, ग़ाज़ियाबाद उपस्थित रहीं जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । खेल स्पर्धा का आधिकारिक शुभारंभ खेल मशाल को प्रज्ज्वलित करके किया गया। महाविद्यालय की सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम समिति तथा खेल क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न ...