बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में एक वाग्मिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय नई रेलवे स्टेशन में सुधार कार्य रहा। इस अवसर पर भारतीय रेलवे के डीआरएम ऑफिस के मुख्य हित निरीक्षक कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक उत्तर प्रदेश मुरादाबाद से आए अवनीश सिन्हा एवं विद्यालय डॉ. प्रिंसिपल सीमा विश्वास उपस्थित रहीं। इस वागमिता प्रतियोगिता में विद्यालय के मोनेन्दर सिंह, रणदीप कौर, आयात नाज एवं आफिया ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए । इस प्रतियोगिता का आयोजन अमृत भारत महोत्सव के तहत किया गया। इस प्रतियोगिता का परीक्षाफल एवं पुरस्कार दोनों ही उद्घाटन के दिन वितरण किये जायेंगे I इसलिए मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल के इन छात्र-छात्रओं एवं सहायक शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है I मुख्य अतिथि अवनीश सिन्हा ने बच्चों के विचारों पर अपना परामर...