बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में सफल परीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सीबीएसई के डेपुटी सेक्रेटरी एंड सीओई (सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस) हेड मनीष त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यशाला में सीबीएसई, देहरादून के डेपुटी सेक्रेटरी एवं सीओई (सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस) हेड मनीष त्यागी और आईटी विभाग के मास्टर ट्रेनर अंकुर सिंघानिया ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। कार्यशाला में जिला बिजनौर के 80 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मनीष त्यागी ने प्रतिभागियों को सफल परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा के आयोजन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधानों पर चर्चा की। वहीं आईटी विभाग के मास्टर ट्रेनर अंकुर सिंघानिया ने प्रतिभागियों को बताया कि कैसे आईटी के म...