चतरा, दिसम्बर 29 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड के मॉडर्न एज पब्लिक स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने स्कूल के बच्चों द्वारा लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी को सराहा। कहा कि कम उम्र में बच्चे एक से बढ़कर एक जैसे रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एडवांटेज एंड डिवाइस ऑफ इंडिया, एनर्जी एफिशिएंट, स्मार्ट सिटी, मॉडर्न पार्किंग, वाटर मैनेजमेंट समेत कई प्रदर्शनी को साफ सुथरा और सही ढंग से प्रदर्शन किया है। वह अपने आप में एक मायने रखता है। तारीफ के काबिल यहां के शिक्षक हैं जो इस तरह से बच्चों को योग्य बनाया है। आज इस स्कूल में इस कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा सामने आया है और स्कूल परिवार द्वारा किए जा रहे हैं। इस दौरान विधायक...