बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- मॉडर्न इंगलिश स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल फोटो : मॉडर्न बिहारशरीफ बाईपास में स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के वार्षिक समारोह में डांस करते नन्हे बच्चे। बिहारशरीफ। मॉडर्न शैक्षणिक समूह की शाखा मॉडर्न इंगलिश स्कूल बिहार शरीफ में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। निदेशक डॉ अनुज कुमार, उपनिदेशक रंजीत कुमार सिंह, प्राचार्य आशुतोष रंजन पाण्डेय ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ अनुज कुमार ने शैक्षणिक समूह की कार्यशैली की चर्चा करते हुए बताया कि आधुनिकता के दौर में हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु हर प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध है। नवादा ,नालंदा एवं अन्य कई पड़ोसी जिलों में अच्छी अनुशासन एवं बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए मॉडर...