बिहारशरीफ, मई 15 -- मॉडर्न इंगलिश स्कूल के बच्चों ने दसवीं बोर्ड में लहराया परचम फोटो : मॉडर्न : दसवीं में शानदार रिजल्ट के बाद मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कैंपस में बच्चों को बधाई देते गुरुजन। बिहारशरीफ। मॉडर्न इंगलिश स्कूल बिहारशरीफ के विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं अपने अभिभावक का नाम रोशन किया। मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ अनुज कुमार ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए बताया की सीबीएसई के दसवीं बोर्ड के घोषित परिणाम में विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम आया। हर्ष राज ने 93%, निशा भारती ने 91.4%, आशीष भारद्वाज ने 88%, दिव्या चित्रांशी 86.6%, कोहिनूर नारायण 84.4%, राहुल कुमार ने 81% ,अन्य विद्यार्थियों ने भी संतोषजनक अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हैं। उपनिदेशक रंजीत कुमार सिंह एवं प्रा...