बरेली, जून 27 -- फोटो फरीदपुर, संवाददाता। 1975 में आपातकाल के दौरान भारतीय लोकतंत्र पर लगे काले धब्बे को याद करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से बुधवार को मॉक संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आपातकाल की तानाशाही और लोकतंत्र के हनन से आज की पीढ़ी को अवगत कराना था। कार्यक्रम में मंडल के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर से आए करीब 250 युवा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 90 युवाओं को मॉक संसद में भाग लेने का अवसर मिला। हर प्रतिभागी को 90 सेकंड में आपातकाल के खिलाफ अपने विचार संसद की शैली में प्रस्तुत करने थे। बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार ने लोकसभा स्पीकर की भूमिका निभाई और भाजपा जिला प्रभारी देवेंद्र चौधरी डिप्टी स्पीकर रहे। पहले सत्र में रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी ने संसद की कार्रवाई की जानकारी साझा की।...