मधुबनी, अगस्त 23 -- मधुबनी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आगामी 1 सितंबर तक मधुबनी विधान सभा में बूथ स्तर पर प्रत्येक मॉक पोल का आयोजन किया जा रहा है। पूरे जिले में 15 सितंबर तक इस अभियान को पूर्ण किया जायेगा। विधानसभा व बूथवार निर्धारित तिथि को अधिकारियों की पूरी टीम के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जाना है। इस दौरान मतदाताओं को बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट सहित संपूर्ण ईवीएम सिस्टम की जानकारी दी जा रही है, ताकि मतदान के दिन किसी को किसी तरह की परेशानी न हो। इस क्रम में शुक्रवार को नगर निगम विभाग भवन स्थित बूथ संख्या 48 पर दंडाधिकारी सह बीसीओ पप्पू राम के नेतृत्व में मतदाताओं को मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।...