सीवान, अप्रैल 25 -- सीवान। डीपी राय डिग्री कॉलेज में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी व तृतीय मतदान अधिकारी को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। नोडल मास्टर ट्रेनर बालकुंवर साह ने बताया कि मतदान के दौरान बीयू ,सीयू व वीवीपैट में खराबी आने पर की जाने वाली कार्यवाही मॉक पोल के समय पर जो भी यूनिट खराब होगी केवल वही यूनिट बदली जाएगी। वास्तविक मतदान के दौरान बीयू या सीयू खराब होने पर पूरा सेट अर्थात बीयू सीयू व वीवीपैट बदला जाएगा। वीवीपैट खराब होने पर केवल वीवीपैट बदला जाएगा। मास्टर ट्रेनर मंगल कुमार साह ने बताया कि मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए उस विधानसभा का मतदाता होना चाहिए, जिस विधानसभा में आप मतदान कराने जा रहे हैं। मतदान अभिकर्ता-निर्वाचन अभिकर्ता सेल्युलर फोन, कार्डलेस, वायरलेस व मोबा...