छपरा, सितम्बर 27 -- तकनीकी बातों की जानकारी रखने की दी गई सलाह ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया बताई गई छपरा, नगर प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी से मिले मार्गदर्शन के मुताबिक शनिवार को शहर के जिला स्कूल में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव से एक दिन पूर्व, मतदान के दिन दिन की गतिविधियां व सावधानियों के साथ मॉक पोल की जानकारी दी गई। वीपीटी, सीपीयू , बैलेट यूनिट, ईवीएम और वीवीपीएटी आदि ऑपरेट करना बताया गया। बताया गया कि किसी भी निर्वाचन में मास्टर ट्रेनरों की भूमिका सबसे अहम होती है। इसलिए उन्हें हर तकनीकी बातों का ज्ञान बेहद जरूरी है। उनकी दक्षता पर ही पारदर्शी चुनाव संभव है इसलिए जरूरी है कि सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को पूरी गंभीरता से प्राप्त...