मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। जिलेभर में तकरीबन 37 ईवीएम और 56 वीवी पैट मशीन खराब हुईं, जिन्हें तत्काल बदलवाकर मतदान समय से शुरू कराया गया। नियमानुसार, अगर किसी केंद्र पर लगी बैलेट यूनिट या कंट्रोल यूनिट खराब होती है तो पूरा सेट बदला जाता है। जबकि वीवी पैट खराब होने की स्थिति में ऐसा नहीं करना पड़ता। केवल वीवी पैट ही बदली जाती है। शुक्रवार को चुनाव से पूर्व हुए मॉक पोल में 9 बैलेट यूनिट और 28 कंट्रोल यूनिट खराब हो गयी। इसके चलते 37 ईवीएम के सेट को बदलना पड़ा। इसके बाद ईवीएम से जुड़ी शिकायत ना के बराबर रहीं। मतदान शुरू होने से समाप्ति तक केवल 4 ईवीएम और 12 वीवी पैट मशीनों को बदला गया। ईवीएम में तकनीकी समस्या से जुड़ी शिकायतें काफी रहीं, जिन्हें तकनीकी टीम द्वारा मौके पर दुरुस्त कर मतदान सुचारू करा दिया गया। इनमें शास्त्रीनगर सेक्टर चार स्थित गो...