अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 76वां संविधान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। बीए पंचम सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रतिमा श्रीवास्तव एवं प्रबंध समिति के सदस्य वीपी मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉक्टर कृष्णा बाजपेई, मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रोफेसर सुमन रघुवंशी, आइक्यूएसी को कोऑर्डिनेटर डॉक्टर ममता श्रीवास्तव सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी प्रोफेसर आरती गहरवार ने सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स...