कटिहार, मई 8 -- कटिहार। बुधवार रात 6.58 बजते ही रेलवे का हूटर सहित 22 जगहों पर दो मिनट के लिए सायरन बजते ही कटिहार की रफ्तार थम गयी। जो जहां थे वहीं पर रुक गए। शहर की लाइट बंद हो गयी। सड़क पर चलने वाली गाड़ियों ने ब्रेक लगाकर लाइट ऑफ कर ली। मोबाइल की रोशनी भी बंद कर ली गयी।यह नजारा शहीद चौक, बाटा चौक, एमजी रोड, न्यू मार्केट, दुर्गास्थान चौक, पानी टंकी चौक, बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, दौलतराम चौक, सदर अस्पताल रोड, जीआरपी रोड, मिरचाईबाड़ी चौक, अंबेदकर चौक, महमूद चौक, पटेल चौक पर लोग गुम अंधेरे के बीच खड़े हो गए। इस बीच सिर्फ भारत माता के जयकारे ने लोगों का हौसला बनाकर रखा। बस और ऑटो में लोग अंधेरे में 10 मिनट बिताया : कटिहार से भागलपुर, गेड़ाबाड़ी और पूर्णिया जाने वाली बसें जो जहां थी। वही पर रुकी रही। सवार यात्री भी अंधेरे में बैठे रहे। यात...