बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- मॉक ड्रिल से सिखाया लू लगने पर प्राथमिक उपचार का तरीका गर्मी और लू से बचाव के लिए जू सफारी कर्मियों को मिला प्रशिक्षण फोटो: जू सफारी: राजगीर जू सफारी में मंगलवार को प्रशिक्षण में शामिल कर्मी व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। गर्मी और लू से बचाव के लिए राजगीर जू सफारी में मंगलवार को स्वास्थ्य जागरूकता प्रशिक्षण हुआ। अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. सुनिल कुमार ने सफारी कर्मचारियों को लू से बचने के तरीके बताए। उन्होंने दिन में खूब पानी पीने, खाली पेट न रहने, ठंडे पानी से नहाने और धूप से बचाव के लिए सिर ढकने की सलाह दी। दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचने और ओआरएस, नींबू पानी जैसे पेय पदार्थों का सेवन करने पर जोर दिया गया। कर्मचारियों को बुखार या चक्कर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने को कहा गया। कार्यक्रम में लू लगने...