रुडकी, जून 30 -- बरसात में हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। सोमवार को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेलपुरा में एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। भगवानपुर तहसील प्रशासन और बुग्गावाला पुलिस के संयुक्त अभ्यास में आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों को परखा गया। मॉक ड्रिल के दौरान परिदृश्य तैयार किया गया कि भारी बारिश के चलते तेलपुरा नदी में बाढ़ आ गई है, जिसमें कुछ लोग फंस गए हैं। सूचना मिलते ही बुग्गावाला आपदा राहत टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने दो बच्चों, दो महिलाओं और तीन पुरुषों को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...