मधेपुरा, फरवरी 17 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि । बीएनएमयू में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां के आगमन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार को विद्वत परिषद की शोभा यात्रा सहित दीक्षा स्थल पर जारी गाइड लाइन के अनुरूप मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल में सांकेतिक रूप से कुलाधिपति, मुख्य अतिथि सहित अन्य के विद्वत शोभा यात्रा का रेहलसियल किया गया। विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष सहित अन्य ने गेस्ट हाउस से विद्वत शोभा यात्रा निकाल कर दीक्षा स्थल पर किसी कहां बैठना है। कार्यक्रम स्थल पर उन्हें कब क्या करना है इसकी जानकारी दी गई। कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज कर दी गई है। रविवार को मॉक ड्रिल के माध्यम से सबों को जानकारी दी गई कि किसे ...