गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। 'आपरेशन सिंदूर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में साइबर सुरक्षा तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रवेश नियन्त्रण पर ध्यान रखने, मॉक ड्रिल तथा सन्दिग्धों के पहचान पत्रों की जांच करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने चहुंओर निगरानी रखने की व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी सुरक्षा इकाइयों की भागीदारी सुनिश्चित रहे। बैठक में पुलिस परिसरों, पुलिस लाइंस कार्यालय, डिपो पुलिस यूनिट और नियन्त्रण कक्ष को सुरक्षित रखने तथा संसाधनों की आडिट करने के निर्देश दिए गए। सेना, वायुसेना, नागरिक सुरक्षा, खुफिया इकाइयो एवं रेलवे पुलों, ट्रकों की भी सुरक्षा की निगरानी की जाए...