गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय समेत कई शिक्षण संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। डीडीयू में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्र न केवल सुरक्षा के प्रति सजग होते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व व सेवा का भाव भी विकसित होता है। इस दौरान डीडीयू के मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद, नागरिक सुरक्षा के वेद प्रकाश यादव, अभाविप से प्रो. सुषमा पांडेय, डॉ. विवेक शाही, शुभम गोविन्द राव, राज्यवर्धन, दिव्यांश पटेल, दीपांशु त्रिपाठी, अभिषेक मौर्या आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...