गुड़गांव, मई 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मॉनसून को लेकर मिलेनियम सिटी के 21 अंडरपास की जांच शुरू हो गई है। सोमवार को शंकर चौक और एंबीयंस मॉल अंडरपास की जांच हुई। इसमें पंपिंग मशीनरी और जनरेटर सही पाए गए। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से मॉनसून से ठीक पहले सभी अंडरपास में पंपिंग मशीनरी और जनरेटर की जांच की जाती है। सोमवार दोपहर को दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित शंकर चौक और एंबीयंस मॉल यू टर्न अंडरपास की जांच की गई। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। दमकल विभाग की गाड़ियों से अंडरपास में प्रेशर के साथ पानी छोड़ा गया। इसके बाद पंपिंग मशीनरी के सही ढंग से काम करने की जांच की गई। एनएचएआई अधिकारियों से आग्रह किया गया कि मॉनसून के दौरान जनरेटर में डीजल रखा जाए। जनरेटर नहीं च...