प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आने वाले दिनों में संभावित बाढ़ के मद्देनजर गुरुवार को वीआईपी घाट संगम, धुस्सा किला घाट सहित तमाम तहसीलों में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मॉक ड्रिल किया गया। किला घाट पर पर मानसून से पहले बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों का परीक्षण एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह के निर्देशन में किया गया। लोगों को बाढ़ के दौरान जान-माल की सुरक्षा, जलमग्न क्षेत्रों से सुरक्षित निकलने की विधियां बताई गईं। साथ ही प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी गई। इस आयोजन के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और बाढ़ से संबंधित विभागों के राज्य स्तरीय अधिकारियों ने बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान और बाढ़ के बाद विभिन्न विभागों के किए जाने वाले कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिया। ...