रुद्रपुर, जून 30 -- सितारगंज। सितारगंज व नानकमत्ता में सोमवार को आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल यानि पूर्वाभ्यास किया गया। मण्डी परिसर कंट्रोल रूम बनाया गया। सुबह कंट्रोल रूम में बैगुल नदी में बाढ़ आने व छात्रों के बाढ़ में पहुंचने की सूचना आयी। एसडीएम खटीमा तुषार सैनी के निर्देशन में रेक्स्यूट टीम एसडीआरएफ व पुलिस की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। इस दौरान बच्चों को रेस्क्यू कर उनके घायल होने की सूचना पर चिकित्सकों की टीम को मौके पर भेजा गया। उधर पूर्वाभ्यास में कंट्रोल रूम से नानकसागर का जलस्तर बढ़ने व बाउली साहिब के पास बच्चों के डूबने की सूचना पर एसडीआरफ, स्वास्थ्य विभाग की टीम को मण्डी स्थल से घटनास्थल को रवाना किया। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने निर्देशन पर एसडीआरएफ ने बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इस दौरान सितारगंज के बरुआबाग चौकी व नानक...