रांची, मई 6 -- रांची, संवाददाता। राज्य में मॉक ड्रिल को देखते हुए सदर अस्पताल भी पूरी तरह से तैयारी कर चुका है। सिविल सर्जन ने बताया कि सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को जरूरी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। सदर अस्पताल में आपात स्थिति के लिए 20 बेड तैयार रखे गए हैं। वहीं, सदर अस्पताल के 28 एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलवा अनुमंडल अस्पतालों के एंबुलेंस और बेड के साथ चिकित्सक भी पूरी तरह से तत्पर रहेंगे। सदर अस्पताल में भी सभी चिकित्सकों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...