रुडकी, अक्टूबर 14 -- फायर स्टेशन रुड़की की टीम ने मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-दो में मॉक ड्रिल और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में बचाव और प्राथमिक सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव ने बताया कि बच्चों को आग लगने की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने, गैस सिलेंडर, बिजली उपकरणों और स्कूल भवन में मौजूद फायर अलार्म सिस्टम के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। फायर कर्मियों ने छात्रों को अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग कर आग पर काबू पाने के तरीकों से अवगत कराया। विद्यालय प्रबंधन ने फायर विभाग का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को व्यवहारिक जानकारी देते हैं, जिससे वे भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख...