औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- अनुमंडल अग्निशमनालय, दाउदनगर की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल कर स्थानीय लोगों को अग्नि सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गई। आग लगने की स्थिति में बचाव, उपकरणों के उपयोग और त्वरित प्रतिक्रिया की प्रक्रिया को लोगों के सामने व्यावहारिक रूप से प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पम्पलेट का वितरण भी किया गया, ताकि आमजन सुरक्षा के उपायों को समझ सकें और आपातकालीन परिस्थिति में सही निर्णय ले सकें। मॉक ड्रिल दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र के अलावा गोह थाना अंतर्गत देवहारा पंचायत के वार्ड संख्या 03 में आयोजित किया गया। स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी कर अग्नि सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राम अखिलेश सिंह उपस्थित रहे। अग्निशमन दल की ओर से...