हापुड़, मई 8 -- हापुड़। एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ के छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एनसीसी द्वारा मॉक ड्रिल की गई। 38 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल श्रीकांत नटराजन एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विजयंत शारदा ने एनसीसी के कैडेट्स, रेंजर्स-रोवर्स सहित अन्य सभी इच्छुक लगभग 250 छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल कराई। जिसमें उनको दिन एवं रात के समय होने वाले हवाई हमलों सी कैसे बचा जाए या उनको कैसे चकमा दिया जाए, के संबंध में सिखाया गया। सभी को कहा गया कि वह अपने घरों में एक फर्स्ट एड किट अवश्य तैयार रखें, जोकि वक्त जरूरत पर काम आएगी। कर्नल श्रीकांत नटराजन ने बताया कि एनसीसी इस प्रकार की आपात स्थितियों में द्वितीय रक्षा पंक्ति का कार्य करती है। ऐसे में सभी कैडेट्स, नौजवानों क...